In the above video, we describe you the important reason behind the term 'I promise to pay' on our Indian Currency. As per the Reserve Bank of India Act, 1934 it is an important to print the mentioned term on notes. "I promise to pay the bearer the sum of Rupees …” is a statement which means that the banknote is a legal tender for the specified amount. The obligation on the part of the Bank is to exchange a banknote with bank notes of lower value or other coins which are legal tender under the Indian Coinage Act, 2011, of an equivalent amount.
पैसे हमेशा लोगों को अपनी ओर खींचते हैं.. हम और आप इन नोटों के लिए ही काम करते हैं क्यों ये विनिमय के लिए इस्तेमाल होती है यानी की खरीद बिक्री के लिए .. इन नोटों पर काफी कुछ लिखा होता है... नोट के ठीक बीचों - बीच एक खास लाइन लिखी होती है.. अगर आपने कभी गौर किया हो तो इन नोटों के बीचों- बीच लिखा होता है की मैं धारक को 100 रुपए देने का वचन देता हूं... अब सवाल ये उठता है की आखिर ये नोटों पर लिखा ही क्यों जाता है... हम बता देते हैं आपको ...